Monday, August 01, 2011

बिजली विभाग के कारण गई लडके की जान

इलाका निवासीयो ने किया बटाला रोड पर प्रदर्शन   

अमृतसर - (गजिंदर सिंह किंग)  
पंजाब में बिजली विभाग की लापरवाही के कई किस्से आपने देखे और सुने होंगे, लेकिन जो किस्सा आज हम आप को बताने और दिखने जा रहे है, वह यह शायद सब से दर्द-नाक होगा, जी हाँ, अमृतसर में बिजली विभाग की  लापरवाही ने हँसते-खेलते युवक की जान ले ली और उसके घर की खुशियों को पल भार में मातम में बदल दिया, दरअसल मृतक आशु की उम्र 24 साल की थी और वह छत पर मोबाइल सुन रहा था, तभी बिजली की हाई-वोल्टेज तारों ने उसकी जान ले ली. अमृतसर के वेरका इलाके में रहने वाले 24 साल आशु की मौत का कारण कोई और नहीं बल्कि बिजली विभाग की तारें बनी, दरअसल इस कालोनी में बिजली की तारों के जजाल इस बात के गवाह है, कि इन घरों की छतों पर मौत किस तरह हर वक्त पहरा देती है, इस इलाके में हाई वोल्टेज तारों का जाल सा बिछा है, आलम यह है कि  इस इलाके का कोई घर भी ऐसा नहीं है, जहाँ से यह तारें न गुजरती हो, वहीँ यह हाई वोल्टेज तारें इस आशु नाम के युवक की मौत का कारण बनी, जब आशु अपने किसी दोस्त से फ़ोन पर बात कर रहा था, तभी वह फोन करता हुआ अपनी छत पर चला गया और इन हाई वोल्टेज तारों ने उसे आपनी लपेट में ले लिया और तेज करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है, जब इस तरह का हादसा हुआ हो, इससे पहले भी कई लोग इन तारों के कारण अपनी ज़िन्दगी से हाथ धो चुके है और कई लोग तो अपनी शरीर के अंग तक गवा चुके है, 
तीन साला की मासूम दिया जो कि खेल-खेल में बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार हो गयी, जिसे वह शायद भूल न पाए, दरअसल दीया जब अपनी छत पर खेल रही थी, तभी अचानक वह इन तारों के नजदीक चली गयी और इन तारों ने इस मासूम को हंसी को निगल लिया, इस मासूम का हाथ कट गया और इसके पाँव में करंट लग गया जिस कारण आज यह लडकी हस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है, यही नहीं इस मामले में इलाका निवासीयो ने इस बारे में बात करते हुए कहा, कि इस बारे में कई बार प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी है, लेकिन प्रशासन के कानो पर कोई जू नहीं रेंगती, वह इस बारे में कई बार लिखित पत्र दे चुके हैं, इस मामले में वह कई बड़े अधिकारीयों से मिल कर इस बारे में बताया है, लेकिन अभी तक किसी ने भी कोई कारवाई नहीं की है, आलम यह है, कि इनका हाल-चाल जानने भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा.  
वहीँ आज इस युवक की मौत के बाद इलाका निवासीयो ने बटाला रोड पर पड़ने वाले बिजली विभाग के सामने प्रदर्शन किया, लोग सड़कों पर उतर आये और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और रास्ता रोक कर अपना प्रदर्शन किया, वहीँ इस मामले में बिजली दफ्तर का घेराव भी किया और साथ ही इस मामले में विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले में जांच का हवाला दे रहे है और उनका कहना है, कि यह शिकायत उनके पास आयी है और इस पर जांच की जायेगी और जो भी इस मामले में दोषी हुआ उस पर कार्यवाही बनती कारवाई की जायेगी
       सरकार के आदेश के बावजूद अभी तक इन हाई-वोल्टेज तारो को हटाने की करवाई नहीं की जा रही है, फिलहाल अब प्रशासन इस अपनी कुम्भ-करनीय नीद से जागा है और अगर प्रशासन ने समय रहते अपनी कारवाई को अंजाम दिया होता तो इन तारो को हटाया होता तो आज इन लोगों के साथ ऐसी घटनाएँ नहीं होती  

No comments: