Saturday, August 20, 2011

चन्द काव्य ख्याल // बोधिसत्व कस्तूरिया

कुछ तो मौसम की रवानगी थी,
कुछ आपकी बातों की दीवानगी थी!
वरना हम यूं ही शायर न बन जाते,
वो तो जोशे-जवानी की मर्दानगी थी!! 
हम तो राहे गर्दिश मे अकेले ही चले थे,
पता नही कौन-किस मोड पर साथ हो लिया?
और धीरे धीरे कारर्वाँ बनता चला गया!

मौहब्बत के मानिंद कोई शै नही ,
काश एक बार करके तो देखी होती! 
नफ़रत से भी ज़्यादा दीवानगी है इसमे,
दिलो-जाँ निसार कर भी आँख नम नही होती!
  
तेरे हुस्न की रानाईयाँ
मेरे इश्क की रुस्वाईयाँ,
गर कभी थम भी जायें तो,
किसी ज़लज़ले का अह्सास होता है !

--बोधिसत्व कस्तूरिया 


सम्पर्क: २०२ नीरव निकुन्ज सिकन्दरा, 
आगरा २८००७

No comments: