Thursday, August 18, 2011

दैनिक जागरण के पत्रकार समेत दो पर हमला


जागरण टीम, बठिंडा : पुलिस की मौजूदगी में बुधवार को फायरिंग व पथराव की कवरेज कर रहे दैनिक जागरण के फोटो जर्नलिस्ट रणधीर बॉबी व एक न्यूज चैनल के कैमरामैन गुरदास सिंह पर आरोपी प्राइवेट ठेकेदार अमरजीत सिंह हैप्पी ने साथियों संग मिलकर कातिलाना हमला कर दिया। ठेकेदार ने पिस्टल की बट से रणधीर बॉबी के चेहरे पर वार किया। घायल अवस्था में दोनों पत्रकारों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना से नाराज पत्रकार बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जा पहुंचे। इसके बाद हुई बैठक के बाद दबाव में आई जिला पुलिस ने आरोपी ठेकेदार व उसके साथियों पर कातिलाना हमले का मामला दर्ज कर लिया, लेकिन पत्रकार हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। इससे पहले, पत्रकारों का आक्रोश फूटता देख वहां मौजूद अधिकारियों ने मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन दिनदहाड़े पुलिस के समक्ष हुई गुंडागर्दी को देखते हुए उन्होंने अफसरों से कोई बात नहीं की। इसके बाद पत्रकारों ने तुरंत सर्किट हाउस में बैठक की, जिसमें मीडियाकर्मियों से मारपीट की घोर निंदा करते हुए पांच सदस्यीय एक्शन कमेटी गठित की गई। एक्शन कमेटी के सदस्यों गुरदीप मान, अरविंद श्रीवास्तव, हुक्मचंद शर्मा, किरनजीत रोमाणा, बख्तौर ढिल्लों की अगुवाई में मीडिया कर्मी सिविल अस्पताल पहुंचे तथा वहां भर्ती घायल साथियों का हालचाल पूछा। मामला भड़कते देख पुलिस विभाग हरकत में आ गया। एसएसपी डा. एसएस गिल ने कैंप आफिस में एक्शन कमेटी से बैठक की और हमले की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस अफसरों के मौके पर होने के बावजूद इस तरह की घटना बिल्कुल गलत है। ऐसी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जिन पुलिस अफसरों ने मौके पर चुप्पी साधकर ठेकेदार को छोड़ा है, उन्हें ही आरोपी ठेकेदार व उसके साथियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। उधर, एक्शन कमेटी ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार न किया गया तो आगे कड़ा संघर्ष किया जाएगा। हमले का पता चलते ही अस्पताल पहुंचे विधायक हरमिंदर जस्सी ने घायलों का हालचाल पूछा और हमले की निंदा की। इस घटना का पता चलते ही प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया। श्री मुक्तसर साहिब में पत्रकार एसोसिएशन के मंडी लक्खेवाली, मंडी बरीवाला, दोदा, रूपाणा, लंबी आदि सहित जिला देहाती पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान जसवीर भुल्लर ने उक्त घटना की तीव्र शब्दों में आलोचना की है। इसी तरह मुक्तसर प्रेस क्लब के प्रधान सुखपाल सिंह ढिल्लो सहित अन्य पत्रकारों ने घटना के लिए जिम्मेदार ठेकेदार को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रेस क्लब पटियाला के प्रधान प्रवीन कोमल ने कहा कि हमलावर को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन फार पुलिस पब्लिक प्रेस के वुमेन इंपावरमेंट विंग की राज्य अध्यक्ष सुनीता सिंह व अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दत्त ने भी इस घटना की निंदा की है। उधर जालंधर में पंजाब प्रेस क्लब ने फोटो जर्नलिस्ट रणधीर बॉबी पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। क्लब के प्रधान आरएन सिंह ने कहा कि मीडियाकर्मी पर हमला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता पर आघात है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  

No comments: