Saturday, August 06, 2011

मामला साफ़-सुथरी छवि वाले लोगों को ही एसजीपीसी टिकट देने का

सुखपाल सिंह खैरा ने साधा एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर पर निशाना 
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग   
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा दिए गए बयान जिसमे उन्होंने कहा था, कि शिरोमणि कमेटी में साफ़-सुथरी छवि वाले लोगों को ही टिकट मिलनी चाहिए, इस बयान के आधार पर आज भुलत्थ हलके के विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर पर निशाना साधते हुए उनके क्रिमिनल रिकार्ड के चलते शिरोमणि कमेटी के प्रधान को उन्हें टिकट न देने की बात कही, उन्होंने शिरोमणि कमेटी को बादल परिवार से आजाद करवाने के लिए भी निशाना साधा और इस चुनावों में लोगों को सोच-समझ कर मतदान करने की अपील की, वह आज अमृतसर में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे.
            सिखों की मिनी पर्लीमेंट कही जाने वाली संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावो की तारीख की घोषणा किये जाने के बाद अब चुनावी माहौल गरमा चुका है और अब आरोप-प्रत्यारोपो का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, उधर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा दिए गए ब्यान, जिसमे उन्होंने कहा था, कि शिरोमणि कमेटी में साफ़-सुथरी छवि वाले लोगों को ही टिकट मिलनी चाहिए, उन्होंने कहा, कि वह और सारा सिख जगत उनके इस बयान की बहुत सराहना करते हैं, इस ब्यान को आधार बनाकर आज भुलत्थ हलके के विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर पर निशाना साधा और कहा, कि बीबी पर पहले ही सी,बी,आई द्वारा हरप्रीत सिंह हत्याकांड का 
मामला चलाया जा रहा है और उस मामले में हो सकता है, कि अगले सात-आठ महीने में उन्हें सजा भी हो जाए, उन्होंने कहा, कि अगर ऐसा होता है तो यह सारे सिख जगत के लिए बहुत शर्मनाक बात होगी, उन्होंने कहा, कि बीबी नगर पंचायत बेगोवाल, जिला कपूरथला की करीब 12 एकड़ जमीन जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रूपये हैं, पर नाजायज तौर पर जबरन कब्जा हैं, जो कि भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत है,. उन्होंने कहा, कि दूसरा मामला यह है, कि शिरोमणि कमेटी की ऑफिशियल वेब-साईट पर बीबी जगीर कौर के दो चित्र लगाये गए हैं, जिसमे की पहले शिरोमणि कमेटी के प्रधान पद पर रहते हुए पूरी सिख मर्यादा वाली तस्वीर है और दूसरी में ब्यूटी पार्लर में जाने के बाद ब्यूटी की तकनीक के बाद जैसा चेहरा सामने आता है वह है, उन्होंने कहा, कि यह पतित-पुणे की साफ़ तस्वीर पेश की गयी है, उन्होंने कहा, कि शिरोमणि कमेटी के कई नेताओ से अफीम पकड़ी गयी है और उन पर मामले भी दर्ज हुए हैं और कई बार बड़े नेताओ को शिरोमणि कमेटी द्वारा बचाया भी जाता रहा है और यहाँ तक कि अकाली नेताओ पर बलात्कार के मामले भी दर्ज हुए हैं
          उधर उन्होंने शिरोमणि कमेटी के प्रधान बादल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबधक कमेटी की गोलक को बादल परिवार पाने निजी स्वार्थो के लिए इस्तेमाल कर रहा है, उन्होंने कहा, कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को अब इस मामले में आगे आकर इस पर कठोर कदम उठाने की जरुरत है, उन्होंने कहा, कि वह लोगों से अपील करते हैं, कि इस बार एस,जी,पी,सी चुनाव में लोग सोच-समझ कर साफ़-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को मतदान करे और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को बादल परिवार के चंगुल से आजाद करवाए
       श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा दिया गया बयान और उसके बाद भुलत्थ के विधायक सुखपाल सिंह खैरा द्वारा उठाया गया यह कदम अब शिरोमणि कमेटी के चुनावो में क्या भूमिका निभाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, फिलहाल अभी यह देखना है, कि एस,जी,पी,सी चुनावो में किस-किस को टिकट मिलती है.
मामला साफ़-सुथरी छवि वाले लोगों को ही एसजीपीसी टिकट  का 

No comments: