Sunday, August 07, 2011

नकली चोट लगाने वाले गिरोह के सदस्य रंगे हाथो काबू


अमृतसर पुलिस ने लिखी एक और कामयाबी अपने नाम          
अमृतसर से  गजिंदर सिंह किंग:   
निजी दुश्मनों को किसी भी केस में फंसाने के लिए अब अमृतसर में पैसे लेकर नकली चोटें लगाने का धंधा जोरो पर है, यह लोग 324 , 325 , 326 , 307 आदि भारतीय कानूनी धाराओ का केस बनाने के लिए उनके चोटें लगा कर देते हैं, ऐसे ही एक गिरोह के सदस्य को पुलिस ने चोट लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा है, जाली चोटे लगाने का काम पिछले लम्बे समय से अमृतसर फल-फूल रहा है, आइए आपको मिलते हैं ऐसे गिरोह के एक आदमी से जो मोटे पैसे लेकर नकली चोटें लगा कर देता है.
        अमृतसर में 324 , 325 , 326 , 307 आदि भारतीय कानूनी धाराओ में अपने विरोधियो को फंसाने के लिए अपने-आप को या अपने किसी जानकार को किसी और आदमी से चोटे लगवा कर फंसाने के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और इसे अंजाम देने वाले लोग और गिरोह भी खुलेआम अपने इस काम को जोरो से चला रहे हैं, आइए आप को दिखाते है हमारे पत्रकार गजिंदर सिंह किंग द्वारा स्ट्रिंग ओपरेशन के दौरान खीची तस्वीरे, इस आदमी को जरा गौर से देखिये, इसका नाम है रत्तन लाल, यह अमृतसर के चौक रत्तन सिंह में पड़ने वाली आबादी फैज पूरा का रहने वाला है, यह आदमी अमृतसर के 
श्री गुरु तेग बहादर अस्पताल में काम करता था और करीब 15 साल पहले इस अस्पताल से सेवा-मुक्त हो चूका है, अस्पताल में काम करने की वजह से यह अच्छी तरह जानता है, कि कौन सी चोट कितनी गहरी और कहाँ पर लगने से किस धारा के अंतर-गत भारतीय कानूनी धारा के तहत कौन सा केस दर्ज होगा, सेवा-मुक्त होने के बाद इसने इसी चीज को अपनी मोटी कमाई का साधन बना लिया और लोगों को नकली चोटे लगाने का काम शुरू कर दिया, कल भी देर शाम यह अपने काम को अंजाम देने के लिए एक आदमी को उसके ही घर पर नकली चोट लगा रहा था, कि पुलिस ने इसे रंगे हाथ काबू कर लिया, दरअसल जिसे यह चोट लगा रहा था उनके किसी रिश्तेदार पर पहले भी झूठे मामले दर्ज किये गए हैं और इन्होने यह मामले दर्ज करवाए हैं, उन्हें भी इसी शख्स रत्तन लाल ने नकली चोटें लगायी हैं और इन लोगों ने किसी तरह इस शख्स तक पहुँच कर इससे 20000 रूपये का सौदा तय किया और इसे नकली चोट लगाने के लिए अपने घर पर बुलाया और जब यह नकली चोट लगा रहा था, तो पुलिस ने इसे रंगे हाथ इसके औजारों सहित मौके पर एक आदमी को चोट लगते हुए गिरफ्तार कर लिया 
        उधर पुलिस की गिरफ्तार में आने के बाद इस शख्स के चहरे का रंग उड़ गया और अपने सामने पुलिस को देख कर इसके हाथ-पाँव कांपने लगे, उधर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया और  वहां पर इसे से पूछताछ जारी है, पुलिस ने इसके विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है, अमृतसर के थाना कैंट के पुलिस प्रभारी दिनेश सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया, कि इसने पहले किस-किस को और कौन-कौन सी जगह पर चोटे लगाईं है और इसके साथ और कौन-कौन शामिल है, पुलिस यह भी पता लगा रही है, कि इसने लोगों को चोटे लगाने के लिए दवाएं कहाँ से लायी थी और पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है.

No comments: