Friday, August 05, 2011

आर्गेनिक खेती की तरफ कदम बढ़ाना वक्त की ज़रुरत


 अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग  
पंजाब में बासमती की फसल की पैदावार को देखते हुए अब यहाँ के किसानो को ओरगेनिक खेती की तरफ मोड़ने के चलते आज अमृतसर में एक सेमीनार का आयोजन करवाया गया, जिसमे अलग-अलग राज्यों से कृषि वैज्ञानिको ने इस सेमीनार में आये हुए किसानो को ओरगेनिक बासमती की खेती और उससे होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
           अमृतसर में आज  पंजाब में बासमती की फसल की पैदावार को देखते हुए अब यहाँ के किसानो को ओरगेनिक खेती की तरफ मोड़ने के लिए एक सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमे अलग-अलग राज्यों से कृषि वैज्ञानिको ने इस सेमीनार में आये हुए किसानो को ओरगेनिक बासमती की खेती और उससे होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, इस बारे में बात करते हुए रितेश शर्मा, सीनियर साइंटिस्ट, BEDF ने जानकरी देते हुए कहा, कि आज किसान को अपना नजरिया बादल कर इस ओरगेनिक खेती की तरफ कदम बढ़ाने की जरूरत है और इसी के चलते यह सेमीनार करवाया गया है, उन्होंने कहा, कि इस पैदावार की कीमत भी मार्केट में अच्छी मिलती है और अगर किसान इसकी पैदवार करेगा, 
तो उसे काफी मुनाफा हो सकता है, उन्होंने कहा, कि  पहले जगह ज्यादा थी और अब जगह काम होने लगी है और अब इसकी ज्यादा जरूरत है,कि बासमती के निर्यात में पिछले दिनों कुछ कमी आई है और सरकार द्वारा अब दुसरे चावल को भी एक्सपोर्ट करने की परमिशन दे दी है, क्यों कि अब भारत में चावल की फसल सरप्लस है और अगर ओगैनिक खेती की फसल भी लगायी जाए तो इसका मूल्य भी ज्यादा मिल सकता है.
        उधर इस सेमिनार का हिस्सा बने अरविंदर पाल सिंह, एक्सपोटर ने मीडिया से बात करते हुए बताया. कि अगर किसान उन्हें ओरगेनिक खेती कर ओरगेनिक बासमती उन्हें दे तो वह अच्छे दाम किसानो को दे सकते हैं. उन्होंने कहा. कि विदेशो में बासमती पर बहुत से मापदंड और चेक लगाये गए हैं और अभी सरकार द्वारा इया पर को सब्सिडी नहीं दी जा रही है.

No comments: