Tuesday, July 26, 2011

अटारी वाघा सीमा पर प्रशासन ने हटाये अवैध कब्जे

अटारी से अमृतसर लौट कर गजिंदर सिंह किंग 
अमृतसर के अटारी वाघा सरहद पर लोगो द्वारा किये गए अवैध कब्जो की मार का डंडा देश की सरहद पर भी चला, जिस के चलते देश की अटारी वाघा सीमा पर प्रशासन ने स्थानीय लोगों के द्वारा किए गए अवैध कब्जों को अमृतसर प्रशासन ने बुल्डोजर की मदद से हटाया गया, क्यों कि सरहद पर रोज 15000 यात्री यहाँ पर आते है और यहाँ पर आम जनता को ट्रेफिक कि समस्या का सामना करना पड़ता था,जिस के चलते इस अन्तर -राष्ट्रीय स्थल पर आम जनता को सहुलते देने के लिए यह कदम उठाया गया.
देश में लोगो द्वारा अवैध कब्जो को ले कर प्रशासन आपनी दखल देता रहता है, वहीं देश की अटारी वाघा सरहद पर स्थानीय लोगो द्वारा किये गए अवैध कब्जों को प्रशासन द्वारा हटाया गया, दरअसल देश की सरहद के गेट के बाहर दुकानदारो ने आपनी दुकानों के बाहर देश के राष्ट्रीय राज मार्ग पर आपनी दुकानो को अवैध ढंग से कब्जा कर लगाया गया था, जिस के तहत वहीं प्रशासन ने पहले इन को यहाँ से हटने की चेतावनी दी, लेकिन कब्जा न हटने के कारण प्रशासन ने राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारियों के साथ यहाँ पर इन अवैध कब्जों को भारी सुरक्षा बल तैनात कर यहाँ पर बुल्डोजर की मदद से इन कब्जों को यहाँ से हटाया गया, वहीं इस मौके पर अमृतसर के अटारी के एस, डी, एम मनमोहन सिंह कंग ने इस अवैध कब्जे बारे जानकारी देते हुए बताया, कि सरहद पर रोज 15000 यात्री यहाँ पर आते है और यहाँ पर आम जनता को ट्रेफिक कि समस्या का सामना करना पड़ता था, जिस के चलते इस अन्तर -राष्ट्रीय स्थल पर आम जनता को मुश्किले आती थी और यहाँ पर यह दुकान दार गंदगी भी फैलाते थे, जिस कारण यह अभियान यहाँ पर चलाया जा रहा है साथ ही यहाँ टुरिस्म विभाग की तरफ से 10.36 एकड जगह यहाँ पर ली गई है, जिस से यहाँ आने वाले सैलानियों के लिए टुरिस्म विभाग की तरफ से एक विशेष दफ्तर बनेगा, जो यहाँ पर आने वाले यात्रीयो को सहुलते देगा और साथ ही यहाँ कि सुन्दरता को बढ़ाया जाएगा.

No comments: