Saturday, July 30, 2011

अमृतसर में भी फूंका गया केन्द्र सरकार का पुतला

        अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग:  
 केन्द्र की यू,पी,ऐ कांग्रेस सरकार द्वारा इस मानसून सत्र में 'नेशनल एडवाइजरी कमेटी' की ओर से लाये जा रहे बिल 'सांप्रदायिक और लांक्षित हिंसा न्याय तक पहुंच व हानिपूर्ति अधिनियम 2011, के खिलाफ सभी हिन्दू संगठनो ने मोर्चा खोल दिया है और इस बिल को ख़ारिज करने के लिए आज अमृतसर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा अन्य हिन्दू संगठनो ने मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ एक रैल्ली निकल केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रदर्शन किया, उन्होंने कहा, कि कोई भी हिन्दू संगठन इस बिल को सहन नहीं करेगा, क्यों कि इस बिल के आने के बाद सारे देश में साम्प्रदायिक हिंसा भड़क उठेगी. 
केन्द्र की कांग्रेस सरकार आने वाले विधान सभा चुनाव के मद्दे-नजर आये दिन कोई-न-कोई बखेड़ा खड़ा कर रही है, जिसके चलते आम आदमी का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ता जा रहा है और इस बार नया बखेड़ा खड़ा किया है केंद्र सरकार द्वारा इस मानसून सत्र में नेशनल एडवाइजरी कमेटी' की ओर से लाये जा रहे बिल 'सांप्रदायिक और लांक्षित हिंसा न्याय तक पहुंच व हानिपूर्ति अधिनियम 2011, ने, जिसके चलते एक बार फिर हिन्दू संगठनों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया है और इस मामले को लेकर आज विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और कई अन्य हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओ ने मिलकर आज अमृतसर के नगर निगम ऑफिस से एक रैल्ली निकल कर अलग-अलग बाजारों से होती हुई और जमकर नारेबाजी करते हुए यह रैल्ली अमृतसर के हाल गेट पर पहुंची, जहाँ इन हिन्दू संगठनों द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केन्द्र सरकार का पुतला फूंका,  इस बारे में जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के उप-प्रधान, पंजाब, विश्व हिन्दू परिषद अरुण खन्ना ने अपने रोष प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 
कि इस बिल के आने से हिन्दुओ को अपंग बना दिया जायेगा और वह अपने उपर हुए किसी भी जुल्म के बारे में किसी से भी कोई शिकायत नहीं कर सकेंगे, उन्होंने कहा, कि केन्द्र सरकार ने इस बिल के जरिये सभी लोगों धार्मिक तौर पर बाँट दिया है और ईसाई और मुस्लिम समुदाय पर केस दर्ज नहीं हो सकता और हिन्दू की सुनवाई नहीं हो सकती, उन्होंने सभी हिन्दुओ और सिख भाईओं के साथ-साथ कांग्रेस के हिन्दू लोगों से भी अपील की, कि वह इस काले कानून का विरोध करें, क्यों कि इस बिल के बाद हिन्दू-सिख में बंटवारा हो जायेगा.
       उधर इस मामले को लेकर उप-प्रधान, पंजाब, विश्व हिन्दू परिषद, अरुण खन्ना ने कहा, कि आगे विधान सभा के चुनाव आ रहे हैं और इस मामले को लेकर वह मंदिरों में जाकर और आम लोगों के साथ मिलकर इस काले कानून को ख़ारिज करवाने के लिए प्रयास करेंगे और लोगों को इसके खिलाफ जागरूक करेंगे, उन्होंने कहा, कि अगर यह बिल पास हुआ तो वह सिविल वार का ऐलान कर देंगे 

No comments: