Wednesday, July 27, 2011

डिप्टी कमिश्नर राहुल तिवारी ने किया सतलुज नदी का दौरा


*सतलुज दरिया के 15 तटबंध संवदेनशील 
*जिलाधीश ने स्वयं किया दौरा 
*मौके का जायजा ले कर दिए आवश्यक निर्देश 
 लुधियाना; सोमवार की मीटिंग में घोषित  कार्यक्रम के  मुताबिक  डिप्टी कमिश्नर राहुल तिवारी ने बुधवार को सतलुज नदी का दौरा कर धुस्सी बांधों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ आने की स्थिति में अलर्ट रहने और साथ ही बचाव राहत कार्य के लिए अनाज दवाइयां व पशुओं के लिए चारा का इंतजाम करके रखने के हिदायत दी. उपायुक्त तिवारी ने सुबह 11 बजे समराला तहसील अधीन पड़ते गांव शेरगढ़ से लेकर जगराओं तक नदी के 15 तटबंधों का जायजा लिया. इस दौरान पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन शरणजीत सिंह ढिल्लों भी उनके साथ थे. डीसी ने इन जगहों पर बाढ़ आने की स्थिती में लोगों के जान.माल की रक्षा संबंधी अधिकारियों से विचार. विमर्श किया. धुस्सी बांध का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जिलाधीश राहुल तिवारी ने बताया कि जिले में सतलुज के धुस्सी बांध के 15 जगह संवेदनशील हैं. उन्होंने बताया कि संवदेनशील जगहों की मरम्मत के लिए 31 करोड़ रुपये सरकार से मांगे गए हैं. फिलहाल चार करोड़ रुपये आए हैं. उक्त रुपये की मदद से मत्तेवाड़ा,  कासाबाद व एक अन्य धुस्सी बांध को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. तिवारी के मुताबिक बाढ़ आने की स्थिति के मद्देनजर जिले को तीन जोन में बांट दिया गया है. इनमें लुधियाना जोन के प्रभारी वे स्वंय हैं जबकि जगराओ जोन के एडीसी एसआर कलेर तथा समराला जोन को एडीसी प्रदीप अग्रवाल की देख रेख में सौंपा गया है. डिप्टी कमिश्नर ने माछीवाड़ा के निकट तीन संवदेनशील जगह सैंसोवाल खुर्द शेरगढ़ और धुल्लेवाल का जायजा लिया और ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बाढ़ आने की स्थिति में जेसीबी मशीनें. किश्तियां पशुओं के लिए चारे और अन्य मेडिकल सुविधाएं तैयार रखी जाएं. इस अवसर पर एडीसी आरएस कलेरए एडीसी डी प्रदीप अग्रवालए एसडीएम समराला जसवीर सिंह  एडीएसपी अनिल कुमार,  नायब तहसीलदार हरगोबिन्द थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवनजीत सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.                                                     -------

No comments: