
पुणे में बम धमाका करके आतंकवादियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है की वे जब चाहें, जहां चाहें वहीँ पर ही मौत का खेल बहुत ही आसानी से खेल सकते हैं. इस धमाके के बाद कई नए पुराने सवाल एक बार फिर चर्चा में आये हैं. इस बम को किस ने वहां रखा, किसके कहने पर रखा इस तरह की सभी बातों पर जांच जारी है पर इसी बीच एक ब्यान आया है स्वामी आत्म योगी की तरफ से जिस में 18 फ़रवरी 2010 को एक विशेष सभा वहां बुलाने की घोषणा की गयी है. इस सभा में बम धमाके में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति और घायलों के जल्द त्न्दृसत होने के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी. गौर तलब है की स्वामी आत्म योगी जहां अखंड कश्मीर का अभियान चला रहे हैं वहां एस्ट्रोलोजी के क्षेत्र में भी पूरी तरह सरगरम हैं. वैदिक प्रचार के क्षेत्र में भी वह जी जान से जुटे हुए हैं. उनके बारे में काफी कुछ कहा जा सकता है पर फ़िलहाल हम बात कर रहे हैं प्रार्थना सभा की. इसका आयोजन हैदराबाद में १६ फरवरी गुरूवार को सुबह 08:30 बजे से 10:30 बजे तक होगा. इस मौके पर राम रख्षा स्तोत्र का पाठ भी होगा. जो लोग वहां पहुंच गए वे वहां पर खुद हाज़िर होंगें ही और जो लोग नहीं पहुंच पाए वे लोग अपने अपने स्थानों पर इसका जाप या पाठ करेंगे. --रैक्टर कथूरिया