Tuesday, December 14, 2010

नेपाल का पूर्व युवराज फिर सुर्ख़ियों में

 शाही परिवार के खूनी अंत का  को कई बरस गुजर चुके हैं लेकिन उसे याद करके अब भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं और अब नेपाल का पूर्व युवराज फिर सुर्ख़ियों में है.शाही घराने में 30 दिसम्बर 1971 को जन्मे पारस का पूरा नाम है पारस बीर बिक्रम शाह देव. तीन बच्चों के पिता पारस ने नेपाल में राज शाही के अंत को अभी भी मन से स्वीकार नहीं किया है. उसे अब भी ऐसा लगता है कि यह जो कुछ भी हुआ वह सब वास्तव में कुछ  गिने चुने लोगों कि सुनियोजित साज़िश का परिणाम है. उसे जन आक्रोश की हकीकत और माओवादियों के उभर कर आने का सच अभी तक सच नहीं लगते. कुंठा ने युवराज का पीछा अभी तक नहीं छोड़ा. नेपाल के पूर्व युवराज पारस शाह ने उप प्रधानमंत्री सुजाता कोइराला की बेटी और दामाद पर नेशनल पार्क में गोली चला दी। खबरों के अनुसार यह गोली की घटना दक्षिणी नेपाल के चितवन राष्ट्रीय पार्क में बनाए गए टाइगर टाप्स रिसार्ट में हुई। 
चित्र साभार नेपाली ब्लागर 
पारस ने कोईराला की बेटी जोस्त और उनके पति रूबेल चौधरी पर गोली चलाई। पारस का कहना है  कि कोइराला परिवार ने राजशाही समाप्त करने का षडयंत्र किया। इस हादसे के बाद मेलानी और उनके पति रूबेल दूसरे होटल में चले गए। रविवार को पारस ने कहा कि वे एक भारतीय और एक बांग्लादेशी के साथ राजनीतिक बहस कर रहे थे और स्थिति हाथ से बाहर जाती देख वे रेस्टोरेन्ट से बाहर चले गए। पारस ने कहा, मैने किसी पर गोली नही चलाई। मैंने रेस्टोरेन्ट से बाहर आकर हवा में गोली चलाई क्योंकि मेरे परिवार और देश के खिलाफ जो शब्द उपयोग किए गए उससे मैं दुखी हो गया था। इस घटना को अंग्रेजी मीडिया ने भी काफी अहमीयत से प्रकाशित किया.जानेमाने अंग्रेजी दैनिक हिंदुस्तान टाईम्ज़  ने विश्व की ख़बरों के पृष्ठ पर इस समाचार को सबसे ऊपर स्थान दिया. ख़ास  ख़बर ने भी इसकी चर्चा की और पंजाब केसरी ने भी इसे अपने मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित किया. ---रेक्टर कथूरिया 

No comments: