Tuesday, November 09, 2010

उस दिन की याद में

आपको याद है फोर्ट हुड की वह घटना जिसमें अचानक अन्धाधुंध हुयी फायरिंग में 13 व्यक्ति मारे गए थे और 30 घायल हो गए थे. उस घटना की याद आज भी ताज़ा है. मारे गए लोगों की आत्मा को शांति देने और घायलों के परिवारों को सांत्वना देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया बिलकुल उसी जगह पर जहाँ ये घटना हुयी थी. इस अवसर पर एक बच्चे ने भी बाकायदा मंच पर जा कर माईक हाथ में लिया और प्रार्थना की. इस मासूम बच्चे की इस श्रद्धांजलि को अमेरिकी सेना के D. Myles Cullen ने तुरंत अपने कैमरे में कैद कर लिया. आपको प्रार्थना के उन पलों की यह तस्वीर कैसी लगी अवश्य बताएं. यदि आपके पास भी कोई ऐसी तस्वीर हो तो हमें अवश्य भेजें. हम उसे आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे.   --रेक्टर कथूरिया 

1 comment:

हरकीरत ' हीर' said...

इस बच्ची से मानवीयता की सीख लेनी चाहए .....

मारे गए लोगों को श्रद्धा सुमन ....!!