Tuesday, August 10, 2010

चारो तरफ पानी ही पानी

बाढ़ आई तो चारो तरफ पानी ही पानी हो गया. पाकिस्तान के पख्त्तूनखवा इलाके में यही हाल था. हर तरफ नजर आ रहा था पानी का कहर. जब पांच अगस्त 2010 को एक विशेष टीम ने राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए हवाई यात्रा की तो ऊपर से देखने पर बीएस तबाही का ही मंजर था.जलमग्न हुए इलाकों का हाल कुछ यूं ही नजर आ रहा था जैसा कि आप इस तस्वीर में देख रहे है.मानवीय राहत और बचाव टीमें इस मिशन के लिए पूरी तरह सरगर्म हैं. हवाई सर्वेक्षण के इन पलों को अमेरिकी रक्षा विभाग के Staff Sgt. Horace Murray ने तुरंत अपने कैमरे में उतार लिया. यदि आप भी किसी बाढ़ पीड़त इलाके में जा कर लौटे हैं या फिर राहत के लिए किसी टीम के साथ वहां हैं तो अपने अनुभव हमें अवश्य भेजिए. हम आपके इन अनुभवों को आपके नाम और तस्वीर के साथ प्रकाशित करेंगे. --रेक्टर कथूरिया