Thursday, July 22, 2010

अब लुधियाना में काबू किया गया आई एस आई का ऐजंट

पाकिस्तान की खुफिया ऐजंसी आई एस आई का एक ऐजंट अब लुधियाना में काबू किया गया है.पाकिस्तान का यह जासूस पिछले पांच सालों से अपना वेश बदल बदल कर पंजाब के अलग अलग शहरों में रह रहा था. पाकिस्तान के इस जासूस से सैनिक महत्व के कई कई अहम दस्तावेज़  भी बरामद हुए हैं.पुलिस ने यह गिरफ्तारी अपने किसी ख़ास मुखबिर की सूचना मिलने पर की.पुलिस की ओर से मीडिया को जारी किये गए विवरण के मुताबिक़ संदेहपूर्ण नज़र आने वाला व्यक्ति रेलवे स्टेशन क्षेत्र के बार बार चक्कर लगा रहा था. इतने में पुलिस के एक ख़ास मुखबिर ने आ कर खबर दी कि जाली नाम का एक व्यक्ति वास्तव में एक खतरनाक जासूस है और जालंधर के शाहकोट में पर्जिया रोड पर संदीप सिंह के नाम से रह रहा है. उस समय थाना कोतवाली के प्रमुख मनजिंदर सिंह चौंक घंटाघर क्षेत्र में विशेष नाका लगाये हुए थे. सूचना मिलते ही उन्होंने मोबाईल फोन पर इसकी जानकारी तुरंत लुधियाना उत्तरी के सहायक कमिश्नर परमजीत सिंह पन्नू को दी.जब  इसे काबू किया गया उस वक्त इसने अपने कंधे पर काला झोला डाला हुआ था और उसमें सेनिक महत्व के कई दस्तावेज़ भी थे. यहां संदीप सिंह बन कर रह रहा यह जासूस वास्तव में मुल्तान का रहने वाला है और इसका नाम निजाम बख्श है. जामा तलाशी के दौरान उसके पास से सैनिक अहमियत के कई गुप्त दस्तावेज़ बरामद हुए हैं. अब तक वह कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ पाकिस्तान की खुफिया ऐजंसी आई एस आई को भेज भी चुका है. प्लास्टर आफ पैरिस का काम करने वाला यह जासूस पिछले पांच सालों में अपने कई नाम और स्थान बदल चुका है. पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने कि उम्मीद है..रेक्टर कथूरिया.

No comments: